Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 17, 2023

डॉक्टर के साथ मारपीट कर हाथ तोडऩे वाले शातिर बदमाश को करैरा पुलिस ने पकड़ा


शिवपुरी-
पुलिस थाना करैरा के द्वारा आरोपी संजय जाटव उर्फ संजीव जाटव निवासी न्यू कॉलोनी करैरा को पकड़ कर एक लोहे का सरिया जप्त किया। संजय जाटव शातिर बदमाश है जिसने 3 माह पहले डॉक्टर सतीश खरगवाल की अपने साथी शातिर बदमाश  पुरुषोत्तम जाटव  के साथ मिलकर लोहे के सरिया से मार पीट कर दोनों हाथ तोड़ दिए थे।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के अंतर्गत अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा टीम ने आरोपी संजय जाटव उर्फ संजीव जाटव निवासी न्यू कॉलोनी करैरा को पकड़कर एक लोहे का सरिया जप्त किया। 

आरोपी संजय जाटव उर्फ संजीव जाटव न्यू कॉलोनी करैरा ने बीती 18 सितम्बर 23 को अपने साथी पुरुषोत्तम जाटव निवासी फिल्टर रोड करैरा के साथ पुरानी रंजिश को लेकर डॉक्टर सतीश खरगवाल निवासी न्यू कालोनी करैरा को लोहे के सरिए से मारपीट कर कई चोटें पहुंचाई थी। डॉक्टर के दोनो हाथ तोड़ दिए थे। इस प्रकरण में आरोपी संजय जाटव उर्फ संजीव जाटव के विरुद्ध कार्यवाही कर लोहे का सरिया जब्त किया गया। पुलिस थाना करैरा ने आरोपी संजय उर्फ संजीव जाटव व पुरुषोत्तम जाटव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 656/ 23 धारा 323, 324 ,325 ,341, 294 506,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस थाना करैरा टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक राधे जादौन व अनूप द्विवेदी शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment