Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 11, 2023

भौतिकवाद की सुख के बीच धर्म की रक्षा करें ब्राह्मण : पुरूषोत्तमकांत शर्मा


अभा ब्राह्मण महासभा सनातन की बैठक आयोजित

शिवपुरी- विप्रबंधु समाज की धुरी है और उन्हें भौतिकवाद के सुख के बीच धर्म की रक्षा करें ब्राह्मण और ब्राह्मणों को समाज बंधुओ की एकता अखंडता व सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए विप्र के उत्थान कार्य में लग जाना चाहिए। यह बात अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिलाध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने ब्राह्मण समाज की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन की मासिक बैठक रविवार को शांति नगर में पंडित राजाराम चतुर्वेदी की निज निवास पर संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित माला अर्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंडित भोजराज शर्मा ने की तथा बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सीपी उपाध्याय एवं ओम प्रकाश शर्मा पाठर खेड़ा वाले उपस्थित थे।

बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला महामंत्री पंडित सुरेश कुमार भार्गव एवं जिला संरक्षक पंडित लक्ष्मी नारायण भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरातलीय कार्य करने हेतु विप्र बंधुओ से कहा है तथा पंडित ओमप्रकाश समाधि या बमृरा वाले व पंडित सतीश सडैया ने संयुक्त रूप से कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए परशुराम मंदिर निर्माण निर्धन छात्रों को पुस्तक वितरण हेतु आर्थिक सहयोग करने व सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार करें। 

बैठक में उपस्थित जनो में पंडित श्याम कुमार पाठक, बालकृष्ण मिश्रा, राजेंद्र पांडे, बालकृष्ण शर्मा मामा, कैलाश नारायण मुद्गल, हरिवंश त्रिवेदी, नरहरी प्रसाद अवस्थी, द्वारका प्रसाद भटैले, विशंभर दयाल दीक्षित, केशव तिवारी, सत्येंद्र उपाध्याय, प्रकाश भार्गव विजरी वाले, अनिल उत्साही, महेंद्र नायक, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा व आभार पंडित महेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment