Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 27, 2023

खेल से नए जीवन का निर्माण होता है : जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव


ग्वालियर जिले ने संभाग स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 2023-24 का खिताब जीता

शिवपुरी-शास्कीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवपुरी द्वारा अयोजित दो दिवसिय संभाग स्तरीय हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 26 से 27 दिसंबर 2023 तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में किया गया। प्रतियोगिता में दतिया, शिवपुरी और ग्वालियर जिले की हॉकी टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच दतिया और ग्वालियर जिले के बीच खेला गया। जिसमें ग्वालियर ने दतिया को 1 गोल से हराया और प्रतियोगिता विजेता रही।

ग्वालियर संभाग की हॉकी टीम के चयन ट्रायल फाइनल मैच के बाद हुए जिसके गुना जिले के 2 छात्रों और शिवपुरी जिले के 7 छात्रों ने ट्रायल दिया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता और स्टेट प्रतियोगिता में ग्वालियर डिवीजन को प्रतिनिधित्व करेंगे। ग्वालियर संभाग हॉकी टीम के चयन हेतु चयन समिति सदस्य के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया से डॉ. मुकेश गुर्जर उपस्थित थे। 

टूर्नामेंट के दौरान मैच में रेफरी की भूमिका गीता लाखेरा, मनोज राठौड़ और अर्चना मांझी ने निभाई। हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित भार्गव, प्रो. पवन श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य, प्रो. अरविन्द शर्मा, श्री प्रमोद पांडे, डॉ. मुकेश गुर्जर एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की खेल अधिकारी डॉ.पूनम सिंह द्वारा संभाग स्तरीय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment