Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 14, 2023

विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत रैली एवं युवा संवाद कार्यक्रम



पखवाड़े के तहत लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाजसेवी संस्था ने निकाली जागरूकता रैली

शिवपुरी-विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाजसेवी संस्था शिवपुरी के द्वारा ग्वालियर वायपास शिवपुरी से माधव चौक शिवपुरी तक रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी डीपीसी बालमुकंद द्वारा रवाना की गई। रैली के दौरान एचआईव्ही एड्स पर जनजागरूकता के नारे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रवन्धक भगवतसिंह बघेल द्वारा किया गया।

रैली में सीनियर बालिका छात्रावास से अधिक्षाओ एवं आर्ट सेंटर स्टाफ टीआई स्टॉफ सुनीता कुशवाह, दीपक जाटव, शैंकी धाकड़, विकास दुवे,सोना खान एवं विहान सीएससी से राजेन्द्र दांगी और अर्जुन बघेल का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर समुदाय को नेतृत्व करने दें, थींम के माध्यम से एच आई वी एड्स पर जनजागरूकता हेतु स्वास्थ्य शिविर एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी डॉक्टर अलका त्रिवेदी एवं परियोजना संचालक संदेश बंसल के मार्गदर्शन में किया गया। 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एस.जनपुरिया एवं स्टेटिक क्लिनिक डॉक्टर योगेश मिश्रा उपस्थित रहे। शिविर के दौरान बस एवं ऑटो ड्राइवर, अन्य स्टॉफ हाई रिस्क ग्रुप में से 78 लोगों का एच आई वी एवं हेपेटाइटिस टेस्ट किया गया। शिविर एवं संवाद का संचालन परियोजना प्रवन्धक भगवतसिंह बघेल द्वारा किया गया। ओ आर डब्लू दीपक जाटव, पीयर शिन्देसिंह रावत,कृष्णा जाटव, सिया जाटव, विमला आदिवासी, सत्यपाल शर्मा, एवं विहान सीएससी से हैल्थप्रमोटर अर्जुन बघेल का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment