Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 28, 2023

गुना में हुए बस हादसे की घटना से सबक लेकर यातायात विभाग ने चलाया बस चैकिंग अभियान


शिवपुरी-
गुना में हुए बस हादसे में मृत 13 लोगों की इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में बस वाहन चैकिंग अभियान की शुरूआत हुई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा गुना में हुए बस हादसे से सबक लेकर बस चैकिंग अभियान चलाया गया। यहां शहर से बाहर जाने और आने वाली बसों की चैकिंग की गई जिसमें बसों की पड़ताल की गई कि वह यातायात एवं परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक संचालित हो रही है कि नहीं, साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित बस चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर नगर में अनेकों स्थानों पर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बस चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बसों को जांचा गया और यात्रियों को मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकरी प्राप्त की साथ ही बसों में सेफ्टि के किन-किन नियमों का पालन हो रहा है और बस चालक व परिचालक भी बसों में क्या इंतजाम कर यात्रियों को अपने गतंव्यों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है आदि की जानकारी भी प्राप्त की गई। यह बस चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment