Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 18, 2023

आबकारी विभाग द्वारा की गई शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही


ठकुरपुरा व नौहरीकलां में अलग-अलग स्थानों पर चला तलाशी अभियन, छापामार कर बनाए गए प्रकरण

शिवपुरी- शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में ठकुरपुरा एवं नौहरीकलां में अवैध मदिरा विक्रय की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गई।

कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा ग्राम ठकुरपुरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर कार्यवाही की गई जिसमें हरिबल्लभ पुत्र सोभाराम जाटव के रहवासी मकान की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली गई, 10 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सुनील शर्मा पुत्र रामचरण शर्मा के रहवासी मकान की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली गई। 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। रंजीत उर्फ वकील पुत्र रामप्रसाद रजक के रहवासी मकान की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली गई। कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं होने से खाली तलाशी पंचनामा बनाया गया।

नौहरीकलां में भी चला तलाशी अभियान, 6 जगह छापामार कार्यवाही, बनाए 3 प्रकरण
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा मिली शिकायतों के आधार पर ग्राम नौहरीकलां के समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर कार्यवाही की गई जिसमें रिंकू पाल पुत्र अतर सिंह के रहवासी मकान की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली गई, 15 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, नौहरीकलां में ही बंजारों का डेरा में कमलाबाई पत्नी शंकर बंजारा के रहवासी मकान की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली गई, कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं होने से खाली तलाशी पंचनामा बनाया गया। इसके अलावा बंजारों का डेरा में मीराबाई पत्नी सापू बंजारा के रहवासी मकान की समक्ष गवाहन विधिवत तलाशी ली गई, कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं होने से खाली तलाशी पंचनामा बनाया गया। इस तरह कुल 37 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 06 छापामार कार्यवाहियों में कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment