टीबी रोग पर कम्युनिटी मेडीसिन द्वारा एक दिवसीय सेमीनार आयोजितशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में गुरूवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित, पुष्प अर्पण कर रिसेंट अपडेट्स इन ट्यूबरक्लोसिस पर सीएमई का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के. बी. वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋिषी को-ऑर्डिनेटर एमईयू डॉ. ईला गुजारिया, डॉ राजेश अहिरवार, डॉ नीलेश चाव्हाण द्वारा किया गया। सेमीनार कम्युनिटी मेडीसिन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने टीबी के लक्षणों के बारे में बताया और आम जनता को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स के साथ एमबीबीएस छात्र-छात्राऐं उपस्थित हुए।
जागरुकता बड़ी जिम्मेदारी : डीन डॉ.के.बी.वर्मा
मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के बी वर्मा ने एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि टीबी कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है, अगर सचेत रहा जाए और बीमारी होने पर छुपाएं नहीं, टीबी होने पर घबराएं नहीं, छह माह के इलाज के बाद फिट हुआ जा सकता है। आजकल सरकार द्वारा हर सरकारी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में टीबी के इलाज के लिए मुफ्त व्यवस्था की गई है।
उपचार के जरिए मिलेगी टीबी से छुटकारा
विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडीसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार ने एमबीबीएस छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर तीन में से एक व्यक्ति में टीबी के कीटाणु पाए जाते हैं। लगभग 10 फीसद व्यक्तियों में जीवन के किसी ना किसी काल में बीमारी के लक्षण और रोग होने की संभावना रहती हैं। उपचार के जरिए इस बीमारी से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी.वर्मा , डॉक्टर ईला गुजारिया विभागाध्यक्ष, अस्पताल अधीक्षक आशुतोष चौऋिषी , विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडीसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार , डॉक्टर अल्का त्रिवेदी जिला क्षय रोग अधिकारी,डॉ रितेश यादव, डॉक्टर सम्मी जैन, डॉक्टर प्रीति निगोतिया, डॉ रवि किरण, डॉक्टर प्रदीप राजौरिया, डॉक्टर आशीष दीवान, आनंद राजपूत,डॉक्टर मानबहादुर राजपूत, डॉक्टर शैलेंद्र रावल, डॉक्टर विष्णु गुप्ता,डॉक्टर छत्रपाल,डॉक्टर अंजलि तिवारी,डॉक्टर अंजना निरंजन, सहित समस्त विभाग के डॉक्टर्स बडी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment