Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 14, 2023

रंग बिरंगे परिधानों में मार्च पास्ट के साथ 67 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज


मैदान की तैयारियों को दिया अंतिम रुप, 10 संभागों के खिलाडयि़ों का शिवपुरी आगमन शुरू

शिवपुरी। अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग की 67 वी राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार की दोपहर 1 बजे फिजीकल कालेज के ग्राउंड पर होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 19 दिसम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिता में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा,उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडौल, व जनजातीय विकास संभाग सहित 10 संभागों के 160 बालक व 160 बालिका सहित कुल 320 खिलाड़ी खिताब के लिए दम खम दिखाएंगे। इस बड़ी प्रतियोगिता को लेकर गुरूवार को दिनभर खेल शिक्षक और ग्राउंड स्टाफ मैदान में लाइनिंग सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए। वहीं दोपहर बाद विभिन्न संभागों की टीमों का शिवपुरी पहुंचना शुरू हो गया जिन्हें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से यातायात समिति के सदस्यों ने विशेष वाहनों से आवास स्थल तक पहुंचाया। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तक सभी टीम शिवपुरी पहुंच जाएगी और दोपहर 1 बजे आमंत्रित अतिथियों व विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें विभिन्न संभागों के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी रंग बिरंगी परिधानों में मार्च पास्ट करेंगे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment