Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 15, 2023

तेज आवाज वाली बुलेटों पर पुलिस ने की कार्यवाही, वसूला 4 हजार का जुर्माना


शिवपुरी/करैरा-
पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी के द्वारा तेज आवाज व गोली की आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालक  व मलिक पर 4000 रुपये का जुर्माना किया। पुलिस थाना करैरा के एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान व प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव ने स्टेट बैंक के सामने करैरा से एक बुलेट मोटरसाइकिल नंबर एमपी 07 जेडए 2613 के चालक को खतरनाक ढंग से, तेज आवाज व पटाखे चलाने वाली मोटरसाइकिल को पकड़ा था जिससे बाजार में धनी प्रदूषण हो रहा था। चालक माखन रावत निवासी धमधौली के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था एवं मोटर साइकिल मिलन परिहार निवासी करैरा की मोटर सायकिल थी। इस मोटरसाइकिल से कोचिंग में पढऩे वाली लड़कियों को परेशान भी किया जाता था एवं क्षेत्र के दुकानदार भी तेज आवाज पटाखा वाली मोटरसाइकिल से परेशान थे। पुलिस थाना करैरा में चालक व मालिक के विरुद्ध एम व्ही एक्ट की धारा 184 ,190(2), 3/181, 5/180 में चालान करके जुर्माना सीएफ 4000 रुपये जमा कराया एवं एवं मोटर साइकिल मलिक को साइलेंसर हटाने हेतु बताया गया। मोटरसाइकिल के साइलेंसर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस थाना करैरा की कार्यवाही की क्षेत्र की आम जनता ने बहुत सराहना की है।

No comments:

Post a Comment