Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 28, 2023

शिवपुरी पब्लिक स्कूल में इंटरस्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन, 30 को समापन


एस.पी.एस और ईस्टर्न हाइट्स स्कूल सेमीफइनल में पहुंचे, 30 को समापन अवसर पर होगा बाल मेले का आयोजन

शिवपुरी-शहर के फतेपुर में संचालित पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में तीन दिवसीय इंटरस्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के संचालक अशोक ठाकुर, उरदेश ठाकुर, प्रिंसिपल श्रीमति कीर्ति गाला और शहर के जाने माने स्कूलों से आये टीम कोचेस द्वारा माँ सरस्वती वंदना और दीपप्रज्जलन करके किया गया। इसके पश्चात स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्कूल बैंड के साथ आई हुई सभी स्कूल की टीमों ने मार्चफास्ट की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एस.पी.एस और इनोवेटिव वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया जिसमे एस.पी.एस ने  2-0 से विजय प्राप्त की, इसके पश्चात् दूसरा मैच ईस्टर्न हाइट्स और सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के बीच खेला गया जिसमे ईस्टर्न हाइट ने 2-0 से विजय प्राप्त की। संस्था के संचालक अशोक ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी स्कूल के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें  खेल से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का समापन 30/12/2023 को होगा तथा इसी दिन बाल मेले का भव्य आयोजन भी होगा, जिसके मुख्य अतिथि शिवपुरी के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र जैन होंगे।

No comments:

Post a Comment