Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 20, 2023

मांॅ कैलादेवी का भव्य द्वितीय विशाल जागरण एवं छप्पन भोग 24 को


शिवपुरी-
मॉं भगवती कैला माता का द्वितीय विशाल जागरण एवं छप्पनभोग आगामी 24 दिसम्बर को फूल बंग्ला सजेगा। इसके साथ ही इसके पूर्व प्रात: 9 बजे से स्थानीय कैला माता मंदिर से कार्यक्रम स्थल होटल मातोश्री परिसर पहुंचकर यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी और रात्रि के समय भव्य विशाल जागरण एवं छप्पन भोग मॉं कैलामाता को लगाया जाएगा। कार्यक्रम समापन उपरांत 25 दिसम्बर को हवन-पूर्णाहुति पश्चात दोप.12 बजे से कन्या भोजन एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता एवं सफल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजक कैलामाता सनातन धर्मप्रेमी एवं हिन्दू उत्सव समित शिवपुरी है जिसके द्वारा अधिक से अधिक संख्या में समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस भव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है और मॉ कैलामाता के दर्शन, छप्पन भोग एवं फूल बंग्ला के दर्शन करते हुए विशाल जागरण में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

No comments:

Post a Comment