Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 10, 2023

तीन दिवसीय अभा गीता सम्मेलन 24 से 26 तक ग्वालियर में


गीता ओलंपियाड में प्रथम विजेता बने विवेक कुमार, रंजित जोशी द्वितीय एवं नैंसी योगी ने पाया तृतीय स्थान

शिवपुरी- विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के केंद्रीय संगठन मंत्री पं.विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि विश्व गीता प्रतिष्ठानम् द्वारा गीता ओलंपियाड परीक्षा भाग 1 कक्षा 6 से 8 एवं भाग 2 कक्षा 9 से 12 जिले भर के कई स्कूलों में 20 नम्बर को संपन्न कराई गई । विद्यालयो से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं  तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओ की  जिले की परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रतिष्ठानम् के मार्गदर्शन में कराई गई।

भाग 1 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया जिसमे विवेक कुमार कोली शा.मा.वि.बामोर डामरौन ने प्रथम, रंजित जोशी गणेश बाल मंदिर करैरा ने द्वितीय एवं कुमारी नैंसी योगी गणेश बाल मंदिर करेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, भाग 2 की परीक्षा का परिणाम 15 दिसंबर को 11 बजे घोषित किया जाएगा। विश्व गीता प्रतिष्ठानम् का अखिल भारतीय गीता सम्मेलन आई आई टीएम कॉलेज( भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व द्वार गोविंदपुरी ग्वालियर मे दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2023 को संपन्न होने जा रहा है । 

सम्मेलन में गीता स्वाध्याय सम्मेलन, कवि सम्मेलन, ज्योतिष सम्मेलन ,सांस्कृतिक संध्या ,गीता शोध संगोष्ठी, गीता नृत्य नाटिका, संस्कृत सम्मेलन अखंड गीता पाठ एवं यज्ञ, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, गीता ज्ञान विज्ञान प्रदर्शनी एवं स्पर्धाएं, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह रहेगा । जो भी गीता अनुरागी जन  उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं वह अपना ऑनलाइन पंजीयन 15 दिसंबर से  पूर्व कराले पंजीयन शुल्क राशि 200 प्रति व्यक्ति रहेगा।

No comments:

Post a Comment