Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 14, 2023

आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, 1.88 लाख की शराब और लहान किया जप्त


चुनाव बाद भी कार्यवाही करते हुए 1.88 लाख की शराब और लहान किया जप्त

शिवपुरी- अवैध शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाहीयां जारी है। मप्र के विधानसभा चुनाव के दौरान जहां अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में कार्यवाहियां की गई तो चुनाव बाद भी आबकारी विभाग की यह कार्यवाहियां अभी भी जारी है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में शिवपुरी आबकारी वृत्त उप निरीक्षक राहुल गुप्ता के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई और 1.88 लाख रूपये की अवैध शराब व लहान जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बताना होगा कि शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त शिवपुरी क्षेंत्रातर्गत वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता के द्वारा कुल 48.6 लीटर मदिरा एवं 1800 लीटर लहॉन (मौके पर नष्ट) जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 05 छापामार कार्यवाहियों में कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.88 लाख रूपये है। इसके अलावा आबकारी विभगा के द्वारा आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment