शिवपुरी- ईस्ट पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाकर बांग्लादेश बनाने वाली, भारतीय सेना द्वारा परचम लहराने के उपलक्ष में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन 16 दिसंबर 2023 को तात्या टोपे ग्राउंड में विजय दिवस मनायेगे। इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म प्र के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया इस अवसर पर 1971 बांग्लादेश युद्ध में और 1965 की लड़ाई में भाग लेने वाले कैप्टन चंद्र किशोर चतुर्वेदी, हवलदार रघुवीर सिंह सोलंकी, हवलदार दलबीर सिंह, हवलदार कैलाश सिंह जादौन, नायब सूबेदार त्रिलोकी नाथ बट को सम्मानित किया जाएगा। सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध है कि 16 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे शहीद तात्या टोपे स्मारक पर परिवार सहित आने का कष्ट करें।
शिवपुरी- ईस्ट पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाकर बांग्लादेश बनाने वाली, भारतीय सेना द्वारा परचम लहराने के उपलक्ष में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन 16 दिसंबर 2023 को तात्या टोपे ग्राउंड में विजय दिवस मनायेगे। इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन शिवपुरी म प्र के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया इस अवसर पर 1971 बांग्लादेश युद्ध में और 1965 की लड़ाई में भाग लेने वाले कैप्टन चंद्र किशोर चतुर्वेदी, हवलदार रघुवीर सिंह सोलंकी, हवलदार दलबीर सिंह, हवलदार कैलाश सिंह जादौन, नायब सूबेदार त्रिलोकी नाथ बट को सम्मानित किया जाएगा। सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध है कि 16 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे शहीद तात्या टोपे स्मारक पर परिवार सहित आने का कष्ट करें।
No comments:
Post a Comment