वर्चुअल के माध्यम से जिले के कलाकारों को 08 विधाओं में मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफीशिवपुरी- खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन पुणे (महाराष्ट्र) में 12 से 16 जनवरी 2024 के मध्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल के माध्यम से कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक, रघुवंश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को देश की विभिन्न पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। युवा उत्सव में ग्रामीण व शहरी युवक/युवतियां कलाकार जिनकी आयु दिसम्बर 2023 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो वे ही भाग ले सकते है। इस वर्ष युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इन विधाओं में लिया सकेगा भाग
इस वर्ष युवा उत्सव में 08 विधाओं यथा लोकगीत 7 मिनट, लोकनृत्य-15 मिनट, एकल लोकनृत्य-07 मिनट, एकल लोकगीत-7 मिनट, कहानी लेखन-60 मिनट, पोस्टर मेकिंग-90 मिनट, भाषण-3 मिनट एवं फोटोग्राफी को शामिल किया गया है। इस वर्ष वर्चुअल युवा उत्सव में कलाकारों को नियम एवं दिशा निर्देशानुसार समय सीमा में अपने प्रदर्शन का वीडियों बनाकर पेन ड्राईव, सी.डी. में दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक या इससे पूर्व भी कार्यालयीन समय में श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर (स्टेडियम) शिवपुरी में जमा करा सकते है, जिसका परिणाम दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को निर्णायक समिति के द्वारा घोषित होने पर आपको दूरभाष पर सूचित किया जावेगा।
युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से होंगें आयोजित
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शासन द्वारा युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विधाओं में चयनित कलाकार संभाग स्तर पर आयोजित वर्चुअल के माध्यम से सहभागिता कर सकते है। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु अपील की है। ग्रामीण व शहरी कलाकार अपना पंजीयन सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर करवा सकते है। पंजयीन हेतु कलाकार को अपना नवीन पासपोर्ट साईज फोटो, आयु प्रमाणिकरण हेतु मार्कशीट, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मूल प्रमाण साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कलाकार मोबाईल नं.- 9131710577 पर जानकारी ले सकते है।
No comments:
Post a Comment