Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 23, 2023

द बेटर ग्रुप शिवपुरी ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक


शिवपुरी-
नगर को साफ-स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए समय-समय पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन द बेटर ग्रुप शिवपुरी के द्वारा किया जाता है। द बेटर ग्रुप के संयोजक अभिषेक दुबे के साथ उनकी जागरूक टीम के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया है।

इसी क्रम में स्कूली बच्चे भी स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और वह इस जागरूकता का संदेश अपने घर-परिवार और परिजनों के साथ-साथ समाज तक भी पहुंचाऐं इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सेंट जोन पब्लिक स्कूल में किया गया यहां पहुंचकर स्कूली छात्रों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई जिसमें छात्रों को बताया गया कि वह किस तरह से स्वच्छ शिवपुरी अभियान में सहयोग कर सकते हैं, द बेटर ग्रुप शिवपुरी की तरफ से मेहता मैडम एवं साथ में मानवाधिकार मिशन एनजीओ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शिवहरे, स्कूल के संचालक राम लखन धाकड़ भी उपस्थित रहे। सभी छात्रों एवं स्कूल स्टाफ का इस जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग मिला, जिसके प्रति सभी का बहुत बहुत धन्याद एवं आभार द बेटर ग्रुप शिवपुरी के संयोजक अभिषेक दुबे के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment