Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 20, 2023

रोलर स्केटिंग चैंपियन प्रतियोगिता में ईशान ने फायनल में पहुंचकर गौल्ड मैडल किया हासिल


शिवपुरी-
जिले के खिलाडियों ने रोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले म.प्र. स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियन प्रतियोगिता आई.टी.एम ग्लोबल स्कूल ग्वालियर में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में स्केटर ईशान नामदेव पुत्र महेश नामदेव ने सब जूनियर वर्ग (स्पेशल श्रेणी) में बेहतरीन प्रदर्शन कर फायनल में पहुँचकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और चैन्नई (तमिलनाडू) में आयोजित होने वाली 61 किग्रा नेशनल चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया अब वहाँ अपना दमखम दिखायेंगें। वही सब जूनियर वर्ग में हैप्पी डेज के छात्र अयान खॉन भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेमी फायनल तक पहुँचे। शहर का नाम रोशन करने वाले इन दोनों खिलाडियों ने स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य कोच मनोज मैतेई र्स से स्केटिंग के गुर सीखे हैं। उन्होंने खिलाडियों को बधाई दी है एवं भविष्य के लिये शुभकामनायें दी हैं। स्पोर्टस एकेडमी के मैनेजर एवं सहायक कोच प्रदीप सहित सभी शहरवासियों ने खिलाडियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी है।

No comments:

Post a Comment