Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 24, 2023

विदेश में पढ़ाई कर रहे युवक की मौत, परिजनों ने एविशन मंत्री से शव लाने की लगाई गुहार


शिवपुरी/कोलारस
-हरेक माता-पिता की मंशा होती है उसका बेटा या बेटी ना केवल अपना बल्कि परिवार, देश का नाम रोशन कर सके और कई अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश तक भेजने में भी संकोच नहीं करते लेकिन पढ़ाई के दौरान ही भाग्यवश काल का कहर आ जाए तो फिर इसे क्या कहिएगा? इसी तरह की एक घटना शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम नेतवास के बेटे दीप सिंह सरदार की है जो अपने परिजनों के द्वारा उच्च शिक्षा के लिए विदेश में ब्राजील शहर में अध्ययनरत था, बताया गया है कि इसी बीच उसकी तबियत खराब हो गई और शुक्रवार के रोज उसकी मौत होने की जानकारी कोलारस के ग्राम नेतवास में रहने वाले निवासरत परिजनो को लगी तो उनके होश फाख्ता हो गए।

विदेश में पुत्र के मौत की खबर से पिता कांग्रेस नेता शेरा सिंह सरदार पर विपदा के रूप में यह घटना सामने आई। इस घटना से आहत पिता सरदार सिंह शेरा के द्वारा ब्राजील में अपने इकलौते पुत्र दीप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी नेतवास (कोलारस) की ब्राजील शहर में निधन की खबर के बाद अब उसके शव को कोलारस तक लाने के लिए जिला प्रशाासन से गुहार लगाई है। बताया गया है कि इस मामले में जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा विदेश में शिवपुरी जिले के एक युवक के मौत होने की जानकारी लगते ही तत्काल एसडीएम कोलारस को परिजनों के पास पहुंचाया गया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। वहीं पीडि़त परिजनों ने केन्द्रीय एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मंाग की है कि वह दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को दीप सिंह सरदार का शव लाकर ढांढस बंधाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment