17 नवम्बर को होना है विधानसभा चुनाव के लिए मतदान
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभाओं के चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील मतदाताओं से की है, कई बार लोग यह सोचकर मतदान नहीं करते हैं कि उनके एक वोट न डालने से क्या होगा। बड़ी संख्या में लोग ऐसा सोचते हैं और वोट डालने नहीं जाते हैं ऐसे में मतदान में बड़ा अंतर आ जाता है,
मतदान न करने वाले लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्होंने लोकतंत्र में अपने सबसे बड़े अधिकार के इस्तेमाल का मौका गंवा दिया है। यदि इस अधिकार का प्रयोग पूरी सूझबूझ के साथ किया जाए तो आने वाले 5 साल तक प्रतिनिधित्व की कमी नहीं रहती है और क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान भी होता है। जब आप एक अच्छी सरकार चुनते हैं तो अपने क्षेत्र व प्रदेश और देश के साथ आपका विकास होता है। इसलिए मतदान जरूर करें और समझदारी के साथ करें।
No comments:
Post a Comment