सहयोगी टीम के रूप में संस्था सचिव ऋचा गोयल व नीतू शिवहरे कोषाध्यक्ष मनोनीत
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा अपनी निर्वाध सेवा गतिविधियों के लिए संगठन की नव निर्माण इकाई का गठन किया गया है जिसमें यह नवीन कार्यकारिणी 2024 में पीडि़त मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी। इसे लेकर गत दिवस जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक रूप से सर्व सम्मति से निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे के द्वारा नवीन टीम के रूप में वर्ष 2024 में सेवा के लिए कमान संस्था की श्रीमती निधि गोयल को सौंपी गई जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। इसके अलावा नवीन अध्यक्ष निधि गोयल के साथ सचिव पद पर श्रीमती ऋचा गोयल व कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती नीतू शिवहरे का मनोनयन किया गया।
इस नवगठित टीम को संस्था की सचिव श्रीमती नीतू जैन के द्वारा संस्था सदस्यों के साथ मिलकर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और सभी नव गठित टीम को आगामी वर्ष 2024 में किए जाने वाले सेवा कार्यों में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती निधि गोयल के द्वारा अपने समस्त जेसीआई स्वर्णा टीम के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने पीडि़त मानवता की सेवा के लिए संस्था जेसीआई स्वर्णा की कमान सौंपकर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है इसके लिए वह कृतज्ञ है और विश्वास दिलाती है कि सभी जेसीआई स्वर्णा संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगी। अंत में निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे ने नवगठित टीम को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और सभी का माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment