Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 15, 2023

सपा के पूर्व जिलायक्ष यशवन्त सिंह यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया जनसंपर्क


शिवपुरी-
अपने आदर्श नेता उत्तरप्रदेश के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पदचिह्नों पर चलकर राजनीति करने वाले पूर्व सपा जिलाध्यक्ष यशवन्त सिंह यादव इस बार शिवपुरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे है हालांकि सपा पार्टी की ओर से वह भले ही उम्मीदवार ना बन पाए लेकिन अपने चुनावी जनसंपर्क और सोशल मीडिया, प्रचार पेम्पलेट आदि में वह चुनाव चिह्न एयर कंडीश्रर के रूप में मुलायम सिंह के चेहरे पर ही वोट मांगते हुए देखे गए। लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान यशवन्त सिंह यादव कहते है कि अब मप्र में परिवर्तन का समय है यह वही समय है जब मप्र में कांग्रेस की सरकार निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ मिलकर बन सकी, ऐसे में एक बार फिर से वही हालात मप्र में निर्मित है इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव चिह्न एयर कंडीश्रर पर अपना मतदान देकर एक बार शिवपुरी से भी परिवर्तन करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुझे अपना समर्थन प्रदान करें, निश्चित ही संपूर्ण शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी और मैं हम सभी शिवपुरीवासियों के साथ मिलकर मप्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयश्री प्राप्त करने के बाद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अंचल का विकास पुरजोर तरीके से करूंगा। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दौर में निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत सिंह यादव ने कलारबाग, सुभाष कॉलोनी, ग्वालियर वायपास सहित अन्य क्षेत्रों में जोरदार जनसंपर्क किया।

No comments:

Post a Comment