Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 24, 2023

राजभाषा सम्मेलन में दूरसंचार वाहिनी शिवपुरी ने जीता तृतीय पुरस्कार


डीआईजी एवं आईटीबीपी नराकास के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर को प्रदान की गई विजेता शील्ड

शिवपुरी-बीते रोज मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र के लिए संयुक्त राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए हिंदी में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल नराकास शिवपुरी कार्यालय को तृतीय स्थान प्रदान किया  गया। उक्त संयुक्त राजभाषा सम्मेलन की अध्यक्षता महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस द्वारा की गई। इस दौरान अजय कुमार मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी उपस्थित रहे।

उक्त सम्मेलन दूरसंचार वाहिनी भातिसीपु बल के उप महानिरीक्षक एवं नराकास शिवपुरी  के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड प्रदान की गई एवं नराकास शिवपुरी के सदस्य सचिव हरिओम भारती निरीक्षक हिंदी अनुवादक को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

      उल्लेखनीय है कि नराकास शिवपुरी की अध्यक्षता दूरसंचार वाहिनी द्वारा की जाती है तथा इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के बैेंक एवं अन्य उपक्रमों के लगभग 29 कार्यालय सदस्य हैं। राजभाषा हिंदी के कार्यन्वयन एवं प्रचार -प्रसार के लिए दूरसंचार वाहिनी श्री रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी एवं अध्यक्ष नराकास शिवपुरी के दिशा निर्देशन में लगातार वर्ष भर समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जिसके परिणामस्वरूप दूरसंचार वाहिनी नराकास शिवपुरी कार्यालय को वर्ष 2022-23 की अवधि के लिए यह पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार नराकास शिवपुरी दूरसंचार वाहिनी के साथ-साथ पूरे भातिसीपु बल के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है।

No comments:

Post a Comment