Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 22, 2023

अयोध्या से आए अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत



नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, 22 जनवरी को हर-घर में मनाया जाएगा दीपोत्सव

शिवपुरी-शहर में आज पूजित अक्षत कलश का आगमन हुआ जिसका भव्य स्वागत बुधवार को प्रात: 10 बजे महाराणा प्रताप चौक, झांसी तिराहा पर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों राम भक्तों द्वारा किया गया।

बताना होगा कि श्री रामजी का मंदिर अयोध्या में पूर्णता की ओर प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को संपन्न होने जा रहा है, इस निमित्त श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट अयोध्या की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद पूरे देश भर में सकल हिंदू समाज को पीले अक्षत रामजी का चित्र एवं संदेश पत्र देकर 22 जनवरी के कार्यक्रम में सहभगी होने के लिए आमंत्रित करेगा, 22 तारीख को पूरा देश राम में हर घर में दीपोत्सव हो, भारत का प्रत्येक मंदिर जागृत हो, भव्य कार्यक्रम मंदिरों पर हो साजसज्जा हो, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद पूरे देश भर में हर घर को आमंत्रण करेगा। 

इसी क्रम में हमारे शिवपुरी जिले में पूजित अक्षत कलश का आगमन हुआ जिसका भव्य स्वागत बुधवार को प्रात: 10 बजे महाराणा प्रताप चौक, झांसी तिराहा पर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों राम भक्तों द्वारा किया गया। स्वागत उपरांत शोभा यात्रा के रूप में सब बंधु कलश के साथ कैला माता मंदिर, राजेश्वरी रोड पर कलश की स्थापना की गई। 

आगामी 27 नवंबर को प्रात: 10 बजे कैला माता मंदिर प्रांगण में एक भव्य समारोह में कलश पूजन कर प्रखंड केंद्रों हेतु वितरण के लिए रवाना किए जाएंगे, जिसमें  सभी साधु संत, राम भक्त हिंदू समाज, गणमान्य नागरिक सादर आमंत्रित हैं। उपरोक्त अक्षत शिवपुरी जिले के 600 गांव एवम नगर केंद्रों पर डेढ़ लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, सभी इस पुनीत कार्य में सहयोगी हो ऐसी अपेक्षा संपूर्ण हिंदू समाज से की गई है।  

No comments:

Post a Comment