Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 29, 2023

अष्टानिका महा पर्व में सिद्धो की भक्ति से विशिष्ट पुण्य की प्राप्ति होती हैं: मप्र संयोजक विजय धुर्रा


आयोजन कर्ता परिवार ने किया सभी का बहुमान, श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान के समापन पर शोभायात्रा निकाली

शिवपुरी/कोलारस-अष्टानिका महा पर्व पर देशभर में भगवान जिनेन्द्र देव की महाआराधना स्वरूप हो रहें श्री सिद्धचक्र महा मंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ की श्रंखला में शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में अशोक कुमार राकेश कुमार अकाझरी परिवार द्वारा नगर के स्वागत गार्ड में सिद्धो की आराधना भक्तिभाव से की गई। समापन के वाद मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि अष्टानिका महा पर्व में सिद्धो की भक्ति का विशिष्ट पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दौरान भगवान से परिवार के प्रमुख जनों ने क्षमा मांग कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद महाप्रसादी रुप भोजन का आयोजन कर सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा निकालकर किए कलशाविषेक
समापन समारोह के अंतिम दिन भगवान की पूजनअर्चना के वाद भगवान जिनेन्द्र देव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो स्वागत गार्डन मार्ग तहसील रोड स्टेशन मार्ग आगरा मुम्बई रोड़ मैन रोड से छोटे मन्दिर पहुंच कर कलशा विभेषक समारोह में वदल गई जहां महा आराधना कर्ता परिवार की ओर से अशोक कुमार राकेश कुमार मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा अशोक नगर एवं वीरेन्द्र कुमार करई दारा पाडुक शिला पर विराजमान कर भगवान के कलशाविषेक भक्तो की जय जय कार के वीच की गई इसके बाद जगत कल्याण की कामना के लिए भगवान जिनेन्द्र देव की महा शान्ति धारा की गई

महा पर्व में भगवान की आराधना का विशेष महत्व होता हैं : विजय धुर्रा
इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि अष्टानिका महा पर्व में भगवान की आराधना का विशेष महत्व होता है परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज कहते हैं कि पर्व के दिनों में भगवान की भक्ति का अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुना फल प्राप्त होता है क्योंकि प्रकृति का वातावरण ऐसा होता है जो जगत के जीवों को विशेष आराधना के लिए ही निश्चित किया गया है इन दिनों में स्वर्ग के देव भी नंदीश्वर दीप में पहुंच कर भगवान की विशेष भक्ति आराधना कर अतिशय पुण्य को प्राप्त करते हैं हमारे मामाजी परिवार से अशोक कुमार राकेश कुमार सौरभ कुमार पटवारी परिवार स्वागत गार्डन वाले ने बहुत ही भव्य रूप में महा आराधना का सुयाश प्राप्त किया है हम उनके मंगल भावों की बहुत बहुत अनुमोदन करते हैं।

No comments:

Post a Comment