Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 2, 2023

थाना कोतवाली प्रभारी विनय यादव के द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया आरोपी


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया व अरिक्ति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी विनय यादव के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा सूचना पर अवैध हथियारों को लेकर तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को मटका पार्क में अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली प्रभारी विनय यादव के द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर, एक पुलिस टीम बनामकर मुखविर के बताये स्थान मटका पार्क पर पहुचाया, पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो मुखविर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगाए जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति की कमर में वायें तरफ एक 315 बोर का कटटा मय जिंदा राउण्ड के लगाये मिला। उक्त व्यक्ति के कब्जे से मिले काले बैग की तलाशी ली तो उसमें एक देशी पिस्टल एवं तीन 315 के देशी कट्टे मय 15 जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

उक्त आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपी से अवैध हथियारों के सरगना के विरूद्ध पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि अभिमन्यु सिंह राजावत, उनि सुमित शर्मा, उनि. आदित्य राजावत, प्रआर नरेश यादव प्रआर, रघुवीर पाल, आर. भोले सिंह राजावत, आर अजीत सिंह, आर अजय यादव, आर देवेन्द्र रावत, आर टिंकू सिंह, आर महेन्द्र सिंह, आर. शिवांशु यादव, आर हरकिशोर की विशेष भूमिका रही।  

No comments:

Post a Comment