Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 13, 2023

स्वर्णकार समाज सुख-समृद्धि बनाए मॉं लक्ष्मी : अध्यक्ष मनीष सोनी


अभा क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ने समाजजनों के साथ मिलकर किया दीपावली पूजन

शिवपुरी-दीप पर्व दीपावली घर-घर सुख-समृद्धि और यश वैभव से संपूर्ण राष्ट्र पर अपना आर्शीवाद बनाऐं और स्वर्णकार समाज जो स्वर्णकला के माध्यम से अपना कारोबार करते है उन्हें भी धन-धान्य से परिपूर्ण करें, हम समस्त स्वर्णकार समाज के विकास और उत्थान की कामना माता लक्ष्मी से करते है कि वह सदैव सभी को सहाय कल्याण करें। 

दीपावली के अवसर पर मॉं लक्ष्मी से यह आह्वान किया अभा क्षत्रिय स्वर्णकान समाज के जिलाध्यक्ष मनीष सोनी ने जो समाजजनों के साथ आयोजित दीपावली पूजन कार्यक्रम के माध्यम से अपना संबोधन उपस्थित समाज बन्धुओं के बीच दे रहे थे। इस अवसर पर समस्त स्वर्णकार समाज के कल्याण का आह्वान समाजजनों ने किया और सभी ने मिलकर बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ दीप पर्व दीपावली का त्यौहार मनाया। इस दौरान स्वर्णकार समाज के लोगों के बीच बच्चों ने जोरदार आतिशबाजी भी की और एक-दूसरे को मिष्ठान का वितरण और खिलाकर दीपावली का यह त्यौहार मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर दीपावली का त्यौहार मनाया।

No comments:

Post a Comment