शिवपुरी। रोलर स्केटर फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता-2023 ग्वालियर के आई टी एम ग्लोबल स्कूल में 4 नवंबर से आयोजित की गई। जिसमें शिवपुरी जिले के खिलाडियों ने रोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियन प्रतियोगिता में अद्विता राजेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 2 बार फायनल और 1 बार सेमी फायनल में पहुँची, और सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अद्विता राजेश कुमार ने बताया कि उसने मनोज स्केटिंग अकैडमी शिवपुरी में अपनी स्केटिंग को सीखा और ग्वालियर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सुभद्रांगी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेमी फायनल तक पहुँची। बालक वर्ग में कृष्णांश राजपूत, लविक गोयल ने सेमी फायनल तक का सफर प्राप्त किया, वहीं नील शर्मा भी क्वार्टर फायनल तक पहुॅचे। इस दौरान रोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा अद्विता राजेश अहिरवार को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है एवं भविष्य के लिये शुभकामनायें दी है।
No comments:
Post a Comment