शिवपुरी। शिव की नगरी शिवपुरी में स्थित राजराजेश्वरी माता मंदिर पर चल रही भागवत कथा का समापन सोमवार को सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पंडित अशोक शास्त्री श्रीधाम वृंदावन वालों का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी द्वारा कथा के समापन के अवसर पर ब्राह्मण रत्न के रूप में सम्मानित किया गया।समापन के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं जिला महासचिव राजकुमार सडैया द्वारा संयुक्त रूप से बताया की राज राजेश्वरी मंदिर पर डॉक्टर ओपी शर्मा द्वारा भागवत कराई जा रही है। भागवत कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पंडित अशोक शास्त्री श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से आज सुदामा चरित्र का मनोहारी वर्णन श्रद्धालु गणों को समझाया गया। इस दौरान सुदामा चरित्र का वर्णन सुनते हुए श्रद्धालु गण भाव विभोर हो गए। शास्त्री जी ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है तब तक मित्रता रहती है जब स्वार्थ पूरा हो जाता है मित्रता खत्म हो जाती है
जिसकी समापन के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारीयो एवं वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा उन्हें ब्राह्मण रत्न के रूप में शाल श्रीफल एवं स्मारिका प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान पंडित राम प्रकाश शर्मा करसेना, कैलाश नारायण भार्गव, सुरेश कुमार भार्गव, नरहरी प्रसाद अवस्थी, महेंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, राजेंद्र पांडे, सतीश सड़ैया, सुरेंद्र पाठक, वीरेंद्र शर्मा, डॉ जेपी बिरथरे, प्रदीप शर्मा, अशोक विरथरे, रवि नंदन शुक्ला, हरगोविंद शर्मा, बिसंम्वर दयाल शर्मा, चंद्र प्रकाश दांतरे, राजकुमार सरैया, अरविंद सडैया, पवन अवस्थी, महावीर मुद्गल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment