Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 6, 2023

खेतों में काम करने वाले श्रमिक भी जरूर करें मतदान

किसानों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक  


शिवपुरी-जिले में कई ऐसे बड़े किसान हैं जिनके खेतों में बड़ी संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। विशेषकर जिले में टमाटर, शिमला मिर्च की खेती और नवीन तकनीक के माध्यम से कृषि कर रहे कई बड़े किसान हैं जिनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की और कहा कि मतदान सभी का अधिकार है। सभी को मतदान अवश्य करना है। खेतों में कार्य कर रहे श्रमिकों को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर जाने के लिए समय दिया जाए। किसी भी श्रमिक का वेतन न काटा जाए। 17 नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। श्रमिकों को भी मतदान के लिए सश्रम अवकाश दिया जाए। इसके अलावा सभी किसान भी मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी करें और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment