1593 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में की भागीदारी शिवपुरी/बदरवास- राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के क्रम में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 3 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया जिसमें बदरवास विकासखंड के 51 विद्यालयों के 60 कक्षाओं में सर्वे आयोजित किया गया। स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे कक्षा 3,6, और 9 के कुल 1593 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सर्वे प्रभारी संजीव पाठक के अनुसार कक्षा 3 में 443 कक्षा 6 में 518 एवं कक्षा 9 में 632 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया लिया। सर्वे के लिए 60 फील्ड इन्वेस्टिगेटर कलेक्टर द्वारा नियुक्त किए गए थे, सभी कक्षाओं का सर्वे ओएमआर शीट पर किया गया। सर्वेक्षण में शिक्षा की मूलभूत प्रारंभिक एवं मध्य स्टेज की दक्षताओं को शामिल किया गया था।
सर्वेक्षण के अंतर्गत तीनों कक्षाओं में भाषा एवं गणित पर आधारित प्रश्न शामिल किए गए। गोपाल जाटव बीएससी को कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया था। नियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर को शिक्षक प्रश्नावली,शाला प्रश्नावली शिक्षक से संबंधित एवं छात्र प्रश्नावली छात्रों दी गई थी इसके साथ-साथ अचीवमेंट टेस्ट जिसके आधार पर सर्वे किया गया। सर्वेक्षण की सफल आयोजन हेतु कलस्टर कोऑर्डिनेटर हर जन शिक्षा केंद्र पर जन शिक्षक को नियुक्त किया गया था। सर्वे का नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद शर्मा एवं बीएससी संजीव पाठक को बनाया गया है। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा ए के रोहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जन शिक्षक भूपेंद्र रघुवंशी को ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर बदरवास नियुक्त किया गया था। सर्वे की सफल आयोजन के लिए बीआरसी तोमर द्वारा समस्त संस्था प्रभारी, जन शिक्षक, बीएससी एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर को धन्यवाद ज्ञापित किया। सर्वे जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केंद्र शिक्षा केंद्र जिला परियोजना समन्वयक तथा डाइट प्राचार्य जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment