क्षत्रिय समाज का भव्य दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न, रजपूती बेटियों ने किया शस्त्र कला का प्रदर्शन तलवार रासशिवपुरी-वर्तमान समय मे क्षत्रिय समाज के सामने सामाजिक,आर्थिक,व अन्य तमाम परिस्थितियां ख?ी है।समाजजन जीवन को सम्हाले,सही दिशा ले और क्षत्रिय धर्म का पालन करे।यह बात क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित भव्य दशहरा मिलन समारोह में मुख्य अतिथि की आसन्दी से संत कृपाल सिंह जी ने कही।स्थानीय होटल कमला हेरिटेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज सभी वर्गों के रक्षक की भूमिका में ख?ा रहा है।
जानकारी के अनुसार क्षत्रिय बन्धुओ को एकता के सूत्र में पिरोने हेतु शिवपुरी में प्रथम बार समस्त क्षत्रिय समाज के बैनर तले भव्य दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश व देश की क्षत्रिय समाज की तमाम विभूतियो ने भाग लिया।कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में संत लक्ष्मण दास जी महाराज,मातृशक्ति प्रान्त प्रमुख श्रीमती अनीता सिकरवार,राष्ट्रीय संगठन मंत्री केशव सिंह तोमर,प्रदेश अध्यक्ष रघुराज सिंह बैस,प्रदेश महामंत्री गजेंद्र सिंह सोलंकी,जय सिंह चौहान,नरेश प्रताप सिंह सहित समाज के तमाम वरिष्ठ जन रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेश सिंह तोमर ने किया।कार्यक्रम में जिले भर की क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों की तमाम इकाइयां ,मातृ शक्तियो सहित वरिष्ठ जन व युवा इकाई सम्मिलित रही। कार्यक्रम उपरांत सहभोज का भी आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्षत्रिय समाज की बेटियों द्वारा पारम्परिक रजपूती परिधान में किया गया शस्त्र प्रदर्शन तलवार रास रहा जिसमे दो दर्जन से अधिक बेटियों ने शस्त्र विधा का भरपूर प्रदर्शन किया जिसकी सम्पूर्ण समाज ने भरपुर प्रशंशा की व शस्त्र विधा प्रशिक्षण हेतु आर्थिक आशीर्वाद भी दिया। विदित रहे कि सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज के बैनर तले क्षत्रिय समाज द्वारा प्रथम बार दशहरा मिलन समारोह का भव्य कर्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(महाराणा प्रताप),व करणी सेना की युवा इकाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे समाज के वरिष्ठ रामचरण सिंह सिकरवार,श्री तोमर जी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मशांति हेतु शोक सभा का आयोजन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment