घर-घर होगी भगवान धनवंतरी की पूजा, खरीदे जाऐंगें नए-नए आकर्षक बर्तनशिवपुरी- पांच दिवसीय दीप पर्व दीपावली का भव्य उत्सव आज 10 नवम्बर से प्रारंभ होकर 14 नवम्बर तक जारी रहेगा। जिसकी शुरूआत शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर भगवान धनवंतरी की घर-घर पूजा की जाएगी और बाजारों में बर्तनों दुकानों से जमकर खरीदी की जाएगी जिसमें वर्तमान समय में आकर्षक बर्तन सेट व अन्य घरेलू उपयोगी बर्तनों की खरीदी होगी। बाजार भी सजकर तैयार है वहीं लोगों में दीपावली का त्यौहार मनाए जाने को लेकर उत्सुकता भी नजर आ रही है जिसके चलते बाजार में कदम रखने तक को जगह नहीं है। मप्र के विधानसभा चुनावों के बीच मनाए जाने वाले दीपावली के त्यौहार पर भी जमकर खरीदी हो रही है।
शहर का प्रमुख कोर्ट रोड़, सदर बाजार, न्यू ब्लॉक चौराहा जैसे प्रमुख बाजार के स्थलों पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही बनी हुई है और पैदल चलने वाले लोगों के लिए बाजार में आवागमन के लिए टैक्सी भी उपलब्ध है। ऐसे में अधिकांश लोग अपने घरों को सजाने के लिए ना-ना प्रकार की लाईटिंग, आकर्षक सजावट, फूल-माला सहित कपड़ों की खरीदी व अन्य जरूरी सामान की पूर्ति के लिए खरीदारी कर रहे है। शहर के ऑटोमोबाईल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सर्राफा और कपड़ा मार्केंट भी लोगों की खरीदी से चमक रहा है। बाजार में त्यौहार को लेकर दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजाकर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनेको प्रकार के उपहारों की व्यवस्था भी की है ताकि दीपावली के अवसर पर खरीदी के साथ उपहार भी प्राप्त किए जा सके।
No comments:
Post a Comment