परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी परमा राठौर ने किया जनसंपर्कशिवपुरी-शिवपुरी विधानसभा से चुनाव चिह्न सीटी पर चुनाव लड़ रहे परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी परमा राठौर के द्वारा अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि निश्चित ही आने वाली 17 नवम्बर बहुत महत्वपूर्ण दिन है इसलिए दिन अपने मन-विवेक से ऐसा प्रत्याशी चुने जो जनसेवा के लिए कार्य करें, अपने आपको जनसेवक बताते हुए परमा राठौर ने कहा कि माधवचौक चौराहे पर वर्षों तक जनता के लिए समर्पित भाव से चाय की भले ही दुकान चलाई, हजारों मजदूरों से संपर्क किया और अब समय ऐसा है कि आप को अपने बीच का प्रत्याशी चुनना है,एक बार परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया को अवसर प्रदान करें ताकि जनता के बीच जनता का सेवक बनकर मैं आप सभी की सेवा कर सकूं।
यहां परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनू रावत के द्वारा परमा राठौर को प्रत्याशी घोषित किया गया है जो यहां प्रमुख राजनैतिक दलों भाजपा-कांग्रेस, बसपा के साथ चुनाव मैदान में है। लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में परमा राठौर पार्टी के चुनाव चिह्न सीटी पर जनसंपर्क करते हुए अवसर प्रदान करने की कह रहे है ताकि जनमानस एक बार अपना मत बदलकर परिवतिन पार्टी ऑफ इंडिया को दें और परिणामस्वरूप उसके अनेकों परिवर्तिन मुख्य रूप से शिवपुरी विधानसभा में परिवर्तन करके दिखाएगी। इस दौरान प्रत्याशी परमा राठौर के साथ उनके अन्य समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment