शिवपुरी-स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुणवता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण क्षैत्रों तक पहुंचाने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर को एनक्यूएएस एवं मुख दंत रोग उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर सीपीएचसी कंसल्टेंट डॉ हेमंत रावत, जिला क्वालिटी मैनेजर दीपाली कलाम एवं दंत रोग चिकित्सक डॉ शशि शाक्य रहीं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षैत्रों तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अनेक प्रयास कर रहा है। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षैत्रों में स्थापित उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पदस्थ कम्यूनिटि हेल्थ आफीसर को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया जाना है। कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर को दिए जा रहे प्रशिक्षण तहत उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य के राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं एवं अधोसंरचना विकसित हो सकें इसका प्रशिक्षण 112 सीएचओ को प्रदाय किया गया।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षैत्र मे मुंह से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ओरल केयर ट्रेनिंग आयोजित की गई। इसमें 52 कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ पवन जैन ने बताया कि वर्तमान में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर एक्सपेंडेट रेंज के तहत 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय की जा रही है जिसमें से ओरल हेल्थ भी एक प्रमुख सेवा है। प्रशिक्षण के उपरांत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
No comments:
Post a Comment