Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 8, 2023

जनता जनार्दन की आशाओं पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता : बैजनाथ यादव


कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

शिवपुरी/कोलारस। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जब से बैजनाथ सिंह यादव का नाम प्रकाश में आया है, तभी से संपूर्ण कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता को आशा की किरण नजर आने लगी हैं। शोषित, पीड़ित, गरीब और अस्हाय व्यक्तियों को बैजनाथ दादा की आंखों में अपना स्वर्णिम भविष्य नजर आ रहा है। जनता जनार्दन के इस आपार समर्थन से बुजूर्ग प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव को भी नई ऊर्जा मिल रही है। जिसके चलते संपूर्ण कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपना जनसंपर्क और अधिक तीव्र कर दिया है। बता दें कि इस नई ऊर्जा से लवरेज होकर बैजनाथ दादा प्रत्येक गरीब व शोषित को अपने ह्रदय से चिपकाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं। विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जनसमुदाय के बीच पहुंचकर सिर्फ एक बार सेवा का अवसर मांग रहे हैं। 

दादा सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनम्र आग्रह करते हुए भावुकता के साथ कह रहे हैं कि में समस्त जनता जनार्दन की आशाओं पर खरा उतरूंगा। प्रत्येक क्षेत्र में जनसमस्या निवारण कार्यालयों को खोलकर संचालित कराउंगा। ताकि मेरे परिवार की समस्त जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए कोलारस मुख्यालय न जाना पड़े। बैजनाथ यादव ने देव स्वरूप जनता से कहा कि जब तक मेरी अंतिम सांस चलेगी तबतक मेरा संपूर्ण अलावदी परिवार जनता जनार्दन की हर पीड़ा में बराबर का भागीदार रहेगा। उल्लेखनीय होगा कि बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव ने सेसईसडक, बेंहठा, लुकवासा, भिलारी, इचौनिया, धंधेरा, जरिया, नेगमा, गिल्टोरा, ढेंकुआ आदि गांवों का तूफानी दौरा कर सभी मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।  

No comments:

Post a Comment