Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 2, 2023

कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू सहित कार्यकर्ताओं ने झोंकी जनसंपर्क में ताकत, डोर टू डोर प्रचार जारी


महामंडलेश्वर पुरुषोत्तमदास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

शिवपुरी। जैसे-जैसे मतदान की तारीख 17 नवम्बर नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू और कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए कांग्रेसी जी जान से जुटे हुए हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता डोर टू डोर शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं और कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। साथ ही कांग्रेस का वचन पत्र लोगों को भेंट कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू भी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं।

इन जगहों पर किया चुनाव प्रचार
गुरूवार को उनके द्वारा शहर के हीरा खां का तकिया, नीलगर चौराहा सब्जी मंडी के पीछे, पदम चौकसे का चौक बजरिया, इमामबाड़ा, मोमीन मोहल्ला, नहर कुआ, कल्लन शॉफ के सामने, खड़क सिंह चौक, पानी की टंकी के पास पीएसक्यू लाईन,  मोती मस्जिद चौक, तलैया मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान शहरवासियों ने उनका जगह-जगह आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि आने वाली 17 तारीख को वह कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान करेंगे। इसके अलावा कक्काजू ने महामंडलेश्वर  पुरुषोत्तमदास जी महाराज से मिलकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

शुक्रवार को इन क्षेत्रों में रहेगा जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू शुक्रवार 3 नवंबर को अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रमों के दौरान सुबह 10.30 बजे नगरपालिका क्षेत्र की छोटी नोहरी, सिंह हॉस्टल के पीछे, 11.15 बजे यादव मोहल्ला ठकुरपुरा, दोपहर 12 बजे पानी की टंकी के पास, ठकुरपुरा, 12.45 बजे नूरानी मस्जिद के पास, वार्ड36 झींगुरा, 1.30 बजे रामजानकी चौराहा, 2.15 बजे रूपेश किराना के पास, हाउसिंह बोर्ड, 3 बजे चिलौद खरंजा, 3.45 बजे अनिल उत्साही के घर के पास, 4.30 बजे फक्कड़ कॉलोनी, छत्री वाणगंगा, 5.15 बजे अशोक बिहार, वार्ड 31 में, शाम 6 बजे पीताम्बरा स्टोर, अशोक बिहार आदि क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता का विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment