Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 20, 2023

सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर कल्चुरी शिवहरे समाज के सर्वोच्च पुरुस्कार कल्चुरी रत्न से सम्मानित हुए पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे


सामाजिक कार्यक्रम और अन्नकूट का आयोजन कर समाजजनों ने की भागीदारी

शिवपुरी-कल्चुरी कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रगबाहु अर्जुन जयंती के अवसर पर मानस भवन में एक विशाल सामाजिक कार्यक्रम एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम थे। शिवपुरी नगर पालिका में अपने पार्षद पद के कार्यकाल में रहते हुए पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे ने नगर पालिका परिषद से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन नाम से सहस्त्रवाहु अर्जुन चौक हंस विल्डिंग के पास में मंजूर कराया तथा शिवपुरी कल्चुरी समाज द्वारा एकत्रित राशि के सहयोग से सभी समाज बंधुओं ने वहां पर भगवान सहस्त्रवाहु अर्जुन की प्रतिमा लगवाई।

कल्चुरी समाज की धर्मशाला के लिये घर-घर जाकर राशि एकत्रित करना सदैव समाज वन्धुओं के साथ खड़े रहने पर समाज उत्थान के लिये किए गए कार्य आपकी समाज सेवा को देखते हुए समाज के वरिष्ट जनो ने समाज का सर्वोच्च सम्मान कल्चुरी रत्न से पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे को समाजजनों के द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे के पिता स्वर्गीय हरविलाश शिवहरे कल्चुरी कलार समाज के तीन बार जिला अध्यक्ष एवं एक चार कार्यकारी अध्यक्ष रह चुकें है, वीरेन्द्र शिवहरे कल्चुरी कलार समाज में महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष आधार कार्ड एशोशिएशन है, छोटे भाई बृजेश शिवहरे महिला बगल विभाग में उप संचालक के पद पर भोपाल और सबसे छोटे भाई धर्मेन्द्र शिवहरे नगर निरक्षक म.प्र. पुलिस रतलाम में कार्यरत है।

 कल्चुरी रत्न एवं बधाई देने वालो में कल्चुरी समाज के अध्यक्ष  किशन स्वरूप शिवहरे, वरिष्ट उपाध्यक्ष डॉ एम.के. शिवहरे, राकेश चौकसे एवं मुरारी लाल शिवहरे, बलवीर राय कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष के के शिवहरे एवं समाज के अन्य पदाधिकारी भरत शिवहरे, चन्द्र प्रकाश शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, हरी शिवहरे, वीरू शिवहरे, सुरेश महाजन, दिनेश राय, गजेन्द्र शिवहरे, विवेक शिवहरे, हरी शिवहरे, रविकांत चौकसे, रामसिंह शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, जितेन्द्र शिवहरे, भरोसी लाल शिवहरे, जी.डी. शिवहरे, दर्शन शिवहरे, मुकेश शिवहरे, कामेश शिवहरे, भूपेन्द्र शिवहरे, सुरेन्द्र शिवहरे, महेश शिवहरे, संतोष शिवहरे, राहुल शिवहरे राममिलन शिवहरे संरक्षक गण किलोई राम शिवहरे, हरचरण लाल शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, नवट्रराम शिवहरे, गोविंद शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, रमेश शिवहरे, गणेश शिवहरे एवं हजारों समाज बंधू भाई बहन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment