शिवपुरी- पुलिस थाना करैरा ने आरोपी जुबेर खान को 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ व आरोपी चंद्रभान उर्फ अनिकेत उर्फ बब्बा रावत को एक 315 बोर कट्टा व राउंड के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं जो चोरी मारपीट के कई अपराध घटित कर चुके हैं। कोर्ट ने दोनों बदमाशों को जेल भेजा।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के अंतर्गत अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने पुराने अस्पताल के पास करैरा से आरोपी जुबेर खान निवासी सईस पुरा कमलागंज शिवपुरी हाल करैरा के कब्जे से दो केन प्लास्टिक की नीले रंग की जिसमें 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 804/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया एवं आरोपी चंद्रभान उर्फ अनिकेत उर्फ बब्बा निवासी ग्राम करही थाना करैरा को महुअर नदी पुल के पास करैरा से एक 315बोर कट्टा मय एक राउंड जब्त कर गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 803 /23 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया । दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं जो चोरी मारपीट के कई अपराध घटित कर चुके हैं ।दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा जेल करैरा भेजा । दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना करैरा के सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक आलोक जैन व आरक्षक मनीष कोरी की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment