शिवपुरी-विधानसभा चुनावों को लेकर आदतन अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर 05 अपराधी को जिलाबदर एवं आधा दर्जन 06 अपराधियों को थाना हाजिरी(अटैच)किये जाने की कार्यवाही की गई।
जिन्हें थाना अटैच किया गया है उन आरोपियों में छुुुुन्ना उर्फ अनूप सिंह चौहान पुत्र चंद्रकुमार सिंह चौहान, उम्र 52 साल निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी थाना कोतवाली, मुन्नाल उर्फ इजहार पुत्र मजहर मुसलमान उम्र 31 साल निवासी ग्राम रन्नौद, थाना रन्नौद, प्रागीलाल पुत्र काशीराम लोधी उम्र 48 साल निवासी ग्राम रमपुरा, थाना पिछोर, लोकेन्द्र पुत्र दिलीप सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी ग्राम देवगढ़, थाना पिछोर, शिशुपाल पुत्र त्रिलोक सिंह यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम दबिया कलां, थाना पिछोर एवं शिवराज पुत्र छोटे सिंह सिकरवार उम्र 33 साल निवासी ग्राम भानगढ थाना सुभाषपुरा शामिल है
जबकि जिन अपराधियों पर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है उसमें चोंचू उर्फ शब्बीर पुत्र अब्दुल हमीद खान उम्र 23 साल निवासी पानी की टंकी के पास लालमाटी थाना कोतवाली, सौरभ उर्फ इन्द्र प्रताप सिंह पुत्र छुन्ना उर्फ अनूप सिंह चौहान उम्र 30 साल, निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी थाना कोतवाली, ऊदल पुत्र मुनीराम गुर्जर उर्फ मनीराम गुर्जर उम्र 38 साल, निवासी ग्राम भडोरा थाना मायापुर, प्राण सिंह पुत्र मोकम सिंह यादव उम्र 22 साल, निवासी ग्राम भगवंतपुरा थाना पिछोर, एवं सुरेन्द्र पुत्र कृपाल वंशकार उम्र 32 साल ग्राम मुहारीकलां थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी शामिल है।
No comments:
Post a Comment