जूडो एसोसिएशन एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्नबलिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कु हंसिका भार्गव को जबकि बालक वर्ग में भोपाल के उज्जवल को
शिवपुरी। शिवपुरी में पहली बार शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में सब जूनियर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओवरऑल पहला पुरस्कार जीता। यहां बता दें कि खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के मार्गदर्शन में जूडो कोच प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण जूडो खिलाडिय़ों को प्रदाय किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि राज्य स्तरीय जूडो टूर्नामेंट में शिवपुरी के जूडो खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 5 गोल्ड मैडल हासिल किए और अंचल शिवपुरी का नाम एक बार फिर से राज्य स्तर पर फहराया। यहां सभी जूडो खिलाडिय़ों को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिह्न, मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम शिवपुरी अनूप श्रीवास्तव रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में फिजिकल टी रजनी चौहान शामिल हुई। इसमें जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, आदि की आयोजन में मौजूदगी रही।
तीन दिवसीय आयोजित हुई प्रतियोगिता, 16 टीमों ने लिया भाग
जिला मुख्यालय पर आयोजित जूडो टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के प्रमुख जिला खेल अधिकारी डॉक्टर के.के.खरे ने बताया कि शहर के जाधव सागर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला जूडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर की 16 टीमों के खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, इसमें शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया।
शिवपुरी को 5 स्वर्ण पदक जबकि भोपाल को उपविजेता का मिला खिताब
इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की 16 टीमों के लगभग 200 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपने-अपने भार वर्ग में पदक अर्जित किए। इसी क्रम में शिवपुरी के जूडो खिलाडिय़ों ने भी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी की और 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, 5 कांस्य पदक, अर्जित कर शिवपुरी जिले को ओवरऑल चैंपियन बने जबकि भोपाल के खिलाड़ी भी बेहतर खेल लेकिन उन्हें उप विजेता के किताब से संतोष करना पड़ा।
इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की 16 टीमों के लगभग 200 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपने-अपने भार वर्ग में पदक अर्जित किए। इसी क्रम में शिवपुरी के जूडो खिलाडिय़ों ने भी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी की और 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, 5 कांस्य पदक, अर्जित कर शिवपुरी जिले को ओवरऑल चैंपियन बने जबकि भोपाल के खिलाड़ी भी बेहतर खेल लेकिन उन्हें उप विजेता के किताब से संतोष करना पड़ा।
इस तरह मिले पुरूस्कार
स्वर्ण पदक-हंसिका भार्गव 36 किग्रा, प्राची जाटव, 44 किग्रा, काम्या कोली 37 किग्रा, सलोनी मौर्य 52 किग्रा, लोकेंद्र गुर्जर 40 किग्रा।
रजत पदक-वंश गौर 30 किग्रा, आनन्द यादव 35 किग्रा, अंजली 32 किग्रा।
कांस्य पदक-लक्ष्य चौहान 35 किग्रा, सुनैना शर्मा 40 किग्रा, रोजमैरी 48 किग्रा, काजल परिहार 48 किग्रा, देव राठौर 66 किग्रा, भार वर्ग में पदक अर्जित किए।
No comments:
Post a Comment