Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 21, 2023

देवउठनी एकादशी के बाद 32 मैरिज गार्डनों पर पार्किंग व्यवस्था को लेकर जारी किए नोटिस


पार्किंग व्यवस्था में मिली गड़बड़ी तो संबंधित मैरिज गार्डव व वाहन चालक के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही

शिवपुरी- तीज-त्यौहारों के बाद अब आने वाला समय वैवाहिक कार्यक्रम का है ऐसे में नवम्बर और दिसम्बर माह में बहुत कम करीब 17 शुभ विवाह मुहूर्त है और इन विवाह कार्यक्रमों को लेकर जोरदार तैयारियां पूरे जिले भर में की जा रही है। किसी भी विवाह समारोह के कारण आमजन को यातायात आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े और मैरिज गार्डन संचालक अपनी पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखे इसे लेकर यातायात विभाग के द्वारा शहर के 32 मैरिज गार्डनों को नोटिस जारी कर पार्किंग व्यवस्था संभालने को लेकर निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए गए है साथ ही हिदायत दी गई है कि यदि किसी भी रूप में विवाह समारोह के कारण शहर में यातायात अवरूद्ध हुआ तो संंबंधित मैरिज गार्डन सहित यातायात में बाधा बनने वाले वाहन स्वामी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। 

यह जारी हुआ है नोटिस
कार्यालय थाना यातायात जिला शिवपुरी विभाग के द्वारा यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने जारी नोटिस में बताया गया है कि शहर के जितने भी होटल एवं मैरिज गार्डन है वहां इन सभी गार्डनों के बाहर विवाह समारोह में आने वाले आगंतुकों द्वारा निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा ना करते हुए आम रास्ते में ही वाहनों को खड़ा किया जाता है, जिससे रास्ता अवरूद्ध होता है जिसके कारण उस रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जो कि नियम विरूद्ध है। इसलिए संबंधितों को निर्देशित किया जाता है कि विवाह समारोह के दौरान सड़क पर खड़े होने वालेे वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा कराऐं, नोटिस तामील उपरांत अगर विवाह स्थल के बाहर कोई भी वाहन आम रास्तो पर खड़ा पाया जाता है तो संबंधित मैरिज गार्डन के विरूद्ध भादवि की धारा 283 एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 (ख), 122/177(ख),117/177(ख), 179(1) के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

शहर के 32 मैरिज गार्डनों को जारी हुए नोटिस
आने वाले वैवाहिक समारोह को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा शहर के होटल एवं मैरिज गार्डन वालों को यातायात पार्किंग व्यवथा बनाए रखने हेतु नोटिस जारी किए गए हैं जिससे आम जनता को जाम में परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे 32 मैरिज गार्डन यातायात विभाग के द्वारा चिह्नित किए गए है जिसमें शगुन वाटिका, होटल स्टार गोल्ड, वर्षाना मैरिज गार्डन, मातोश्री गार्डन, गिर्राज मैरिज गार्डन, राधिक पैलेस, वैशाली मैरिज गार्डन, सिया मैरिज गार्डन, लवकुश वाटिका, मिलन वाटिका, होटल पीएस, नक्षत्र मैरिज गार्डन, शिवपुरी होटल, शिवम सेठ स्टेट, दुर्गा मठ, परिणय वाटिका, उत्सव वाटिका, लश्करी गार्डन, रामराजा मैरिज गार्डन, सेलीब्रेशन गार्डन, होटल सोनचिरैया,  जलसा गार्डन, पारस रेसीडेंसी, बालाजी मैरिज गार्डन, शिवम होटल चार बीन, रंग महल गार्डन, उत्सव मैरज गार्डन पोहरी रोड़, होटल कृष्णा पैलेस, कमला हैरीटेल, लकी गार्डन, विद्यार्थी गार्डन, अमन गार्डन पुरानी शिवपुरी शामिल है

No comments:

Post a Comment