अध्यक्ष अनु मित्तल ने अवार्ड समारोह में शामिल होकर हासिल किए अवार्डशिवपुरी-पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित भाव से अपने डायनमिक सेवा कार्यों को लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक के द्वारा जोन-कॉन समारोह में 20 अवार्ड हासिल करते हुए सेवा के आयामों को स्थापित किया है यही कारण है कि जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल ने यह सभी पुरूस्कार ग्वालियर में आयोजित मुख्य समारोह में हासिल करते हुए संस्था का नाम गौरान्वित किया।
बताना होगा कि समाज हित में और मानवता की सेवा का भाव रखते हुए कार्यरत संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा वर्ष भर किए गए सामाजिक एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए ग्वालियर में आयोजित जोनकोन 2023 समारोह में सर्वाधिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल व सचिव श्रीमती कविता अरोरा ने संयुक्त रूप से जोन-कोन अवार्ड समारोह के बारे में जानकारी देते हुएब ताया कि संस्था के द्वारा सामाज हित में कई सारे डायनेमिक सेवा कार्य किए गए जिसके चलते ग्वालियर में आयोजित जेसीआई के अवार्ड समारोह में शिवपुरी डायनेमिक को 20 अवार्ड मिले। जिसमें संस्था द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्यो के लिए यह पुरूस्कार प्रदान किए गए। यह अवार्ड मंडल अध्यक्ष मनोज चौरसिया द्वारा दिए गए। इस अवार्ड समारोह में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यक्रमों के लिए बहुत सारे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष अनु मित्तल ने बताया कि वह अपने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद करते हैं जिनके सहयोग से संस्था को इतना सम्मान मिला। संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉक्टर सुषमा पांडे, आईपीपी की किरण उप्पल, सचिव कविता अरोरा, कोषाध्यक्ष शैलजा शर्मा, उपाध्यक्ष पिंकी गोस्वामी, साधना शर्मा, ज्योति त्रिवेदी, मीना दुबे, वर्षा जैन, शिल्पा दुबे, सोनलता गॉड, कविता धाकड़, मोनिका तोमर, वैष्णवी पाराशर, रितु चान्ना, वीना गोलिया, आशना हरियाणी, कंचन बुगड़ा,अंकिता वैश्य, मंजू शाक्य, सीमा वर्मा, सारिका रघुवंशी, दीपा चौधरी, नीलू शुक्ला, मीना तोमर, रेनू अवस्थी, पद्मिनी ठाकुर, रानी जैन, नीलम गर्ग, निशा श्रीवास्तव जैसे सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संस्था को आगे ले जाने में साथ दिया।
No comments:
Post a Comment