Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 23, 2023

कोर्ट में सहायक ग्रेड-2 के पद पर रवि ओझा का हुआ चयन


शिवपुरी- 
क्षेत्र से हमेशा से ही प्रीतिभाएं निखरती आ रही है,चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो उसमें शिवपुरी के छात्रों का चयन हो रहा है।चिकित्सा का क्षेत्र हो या शिक्षा का या फिर लिपिक वर्ग यहां से प्रतिभाएं रिकॉर्ड रिजल्ट देती आ रही है,इसी क्रम में शिवपुरी के एक और होनहार छात्र रवि ओझा का कोर्ट में सहायक ग्रेड -3 के पद पर चयन हुआ है।  यह परीक्षा 2021 में आयोजित की गई थी,जिसमे रवि ओझा वेटिंग सूची में थे, बीते रोज यह सूची क्लियर हो गई और उसमें उत्सव शर्मा का चयन हो गया। उत्सव शर्मा अपली पदिस्थापना कार्यकाल सिंगरौली में ग्रहण करेंगे। यहां बता दे कि उत्सव शर्मा पूर्व से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे एवं स्किल डेवलपमेंट हो या स्किल इंडिया कई विधार्थी को शिक्षा दी उनके चयन पर श्री विष्णु विद्या मंदिर के संचालक श्री मयंक दुबे,अभिषेक शर्मा,उत्तम प्रजापति,मनीष राठौर,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवम दुबे,धनपाल यादव एवं समस्त मित्रों द्वारा बधाई दी।

No comments:

Post a Comment