अब तक 75 हजार लीटर शराब, लाहन हो चुका है जब्त, कार्यवाही आगे भी है जारीशिवपुरी- शहर में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के वृत्त करैरा, पिछोर, पिछोर और कोलारस व पोहरी में बीते एक माह में 9 अक्टूबर से लेकर 7 नवम्बर तक कुल 75491 लीटर मदिरा(देशी, विदेशी, बीयर, हाथ भट्टी, लाहन) जब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 262 छापामार कार्यवाहियों में कुल 228 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 78 लाख 53 हजार रूपये है। इस तरह करीब प्रतिदिन औसतन 2 लाख 62 हजार की अवैध शराब कार्यवाही करते हुए पकड़ी गई और अब तक करीब 75 हजार लीटर शराब लोहान जब्त करने की कार्यवाही भी की गई, इसके अलावा यह कार्यवाही आगे भी जारी है। आबकारी विभाग के वृत्त उपनिरीक्षक विनीत शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज व राहुल गुप्ता के द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर अवैध शराब के खिलाफ जिले भर में कार्यवाही की गई और आगे भी यह कार्यवाही जारी है।
इस तरह की गई कार्यवाही
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में एक माह के भीतर ही वृत्त शिवपुरी,करैरा, पिछोर, कोलारस और पोहरी में लगातार अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें वृत्त शिवपुरी में 46 प्रकरण बनाए जाकर 15660.66 ब.ली. कुल कीमत 1654675 की राशि की मदिरा जब्त की गई। इसके साथ ही वृत्त करैरा में 59 प्रकरण बनाए जाकर 6299.43 ब.ली. कुल कीमत 687554 राशि 687654 राशि की मदिरा जब्त की गई। वृत्त पिछोर में 50 प्रकरण बनाए जाकर राशि 2367870 की 23307.5 ब.ली. मदिरा जब्त करने की कार्यवाही की गई। वृत्त कोलारस में 36 प्रकरण बनाए जाकर राशि 1608956 की 15511.52 ब.ली. अवैध शराब जब्त की गई। वृत्त पोहरी में 37 प्रकरण बनाए जाकर जब्त मदिरा 14711.9 ब.ली. कुल राशि 1533880 को जब्त किया गया।
यह रही तुलनात्मक कार्यवाही
आबकारी विभाग के द्वारा वर्ष 2023 और गत वर्ष 2022 में जिस प्रकार से कार्यवाही की गई उसके तहत कुल मामले गत वर्ष 116 जबकि 2023 कार्यवाही में 228 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, देशी शराब गत वर्ष 722.4बल्क लीटर जबकि वर्ष 2023 में 3686 बल्क लीटर वृद्धि 41 प्रतिशत, विदेशी शराब गत वर्ष 13.5 बल्क लीटर व वर्ष 2023 में 384.7 बल्क लीटर वृद्धि 2750 प्रतिशत, लाहन गत वर्ष में 9804 किग्रा जबकि वर्ष 2023 में 71420 किग्रा वृद्धि 628 प्रतिशत इस तरह गत वर्ष कार्यवाही में कुल 10,53, 475 की तुलना में वर्ष 2023 में 78,53,035 कुल 645 प्रतिशत वृद्धि के साथ कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment