शिवपुरी- पुलिस थाना गोवर्धन के द्वारा मुखबिर क सूचना पर एक कार में अवैध शराब के परिवहन को लेकर मिली सूचना पर दबिश देकर मौके से कार सहित 18 पेटी देशी शराब की पेटियों को जब्त किया गया और इस अवैध कार्य में लिप्त दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने मामले में पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी अनुभाग पोहरी सुजीतसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 26-27 नवम्बर की दरम्यिानी रात को मुखबिर की सूचना पर से शिफ्ट डिजायर एमपी 07 सीडी 0135 से अवैध शराब ले जाते समय दो आरोपियों के साथ 18 देशी मदिरा मसाला शराब 900 क्वाटर कुल 162 बल्क लीटर कीमती 90,000 रुपये मय शिफ्ट कार कीमती 700000 रुपये कुल कीमती 790000 रुपये की जप्त की गई। उक्त कार्यवाही मे उनि शिवनाथ सिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोवर्धन, सउनि सतेन्द्र तिवारी, कार्य वाहक प्रआर. जगेश सिकरवार, कार्य वाहक प्रआर. प्रदीप गुर्जर, आर. अवधेश शर्मा, आर. शैलेन्द्र धाकड, आर. चालक नीरज तिवारी एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
शिवपुरी- पुलिस थाना गोवर्धन के द्वारा मुखबिर क सूचना पर एक कार में अवैध शराब के परिवहन को लेकर मिली सूचना पर दबिश देकर मौके से कार सहित 18 पेटी देशी शराब की पेटियों को जब्त किया गया और इस अवैध कार्य में लिप्त दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने मामले में पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी अनुभाग पोहरी सुजीतसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में दिनांक 26-27 नवम्बर की दरम्यिानी रात को मुखबिर की सूचना पर से शिफ्ट डिजायर एमपी 07 सीडी 0135 से अवैध शराब ले जाते समय दो आरोपियों के साथ 18 देशी मदिरा मसाला शराब 900 क्वाटर कुल 162 बल्क लीटर कीमती 90,000 रुपये मय शिफ्ट कार कीमती 700000 रुपये कुल कीमती 790000 रुपये की जप्त की गई। उक्त कार्यवाही मे उनि शिवनाथ सिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोवर्धन, सउनि सतेन्द्र तिवारी, कार्य वाहक प्रआर. जगेश सिकरवार, कार्य वाहक प्रआर. प्रदीप गुर्जर, आर. अवधेश शर्मा, आर. शैलेन्द्र धाकड, आर. चालक नीरज तिवारी एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment