शिवपुरी- पुलिस थाना करैरा के द्वारा चोरी गए ट्रेक्टर को मय ट्रॉली के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बरामद कर लिया गया, हालांकि अज्ञात चोर इस चुराए गए ट्रेक्टर के साथ सीसीटीव्ही में कैद हो गए थे लेकिन वह ट्रेक्टर को छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र और सीसीटीव्ही फुटेज से चोरी गया 12 लाख रूपये कीमत का यह ट्रेक्टर बरामद करते हुए फरियादी को राहत पहुंचाने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने का अनुकरणीय कार्य किया गया है।बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एस.डी.ओ. पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने दिनांक 20-21/11/23 की रात फरियादी घनश्याम पाल निवासी रहरगंवा हाल राम राजा गार्डन के सामने करैरा का चोरी गया ट्रैक्टर आयशर 551 नंबर एमपी 33 जेडबी 7872 को मय ट्रॉली के बरामद किया। इस मामले में फरियादी घनश्याम पाल के घर के बाहर करैरा में ट्रैक्टर ट्रॉली रखी थी जिसे दिनांक 20-21/11/23 की रात अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे।
पुलिस थाना करैरा में अपराध क्रमांक 817/23 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस थाना करैरा की टीम ने घटना स्थल व ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने वाले रूट के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे व ट्रैक्टर मय ट्रॉली के ईसागढ़ से बरामद किया। ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी करने वाले अज्ञात चोरों का सीसीटीवी फुटेज से पता करने का प्रयास किया जा रहा है। बरामद ट्रैक्टर व ट्रॉली की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस थाना करैरा की टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, बलराम सिंह, आरक्षक अनूप द्विवेदी, चंद्रशेखर मीणा व दीपक सिंह की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment