शिवपुरी-विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार अपराधियों के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रविन्द्र चौधरी के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रविन्द्र चौधरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया की अनुशंसा पर जिले के 02 अपराधी को जिलाबदर एवं 03 थाना अटैच किये जाने का आदेश पारित किया। इसमें जिन अपराधियों को थाना अटैच किया गया है उनमें अनरथ पुत्र नंदकिशोर लोधी उम्र 36 साल ग्राम छितीपुर थाना दिनारा, सोनू उर्फ सत्यपाल पुत्र महेश शर्मा निवासी नयागांव पोहरी थाना पोहरी व पप्पू उर्फ श्योपुरिया पुत्र बंशीलाल रावत उम्र 38 साल ग्राम भदेरा थाना बैराड जिला शिवपुरी शामिल है जबकि जिलाबदर अपराधियों में गूंगा उर्फ प्रताप पुत्र लक्ष्मलण यादव उम्र 44 साल निवासी ककरई थाना बैराड़ जिला शिवपुरी विजय पुत्र उधमसिंह रजक उम्र 28 साल निवासी रन्नौद थाना रन्नौद को 03 माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।2 आदतन अपराधी जिलाबदर एवं 3 को थाने की निगरानी में रहने के दिए निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 2 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह तथा छह माह के लिए निष्कासित किया है। इसके साथ ही 3 आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी विजय पुत्र उद्यम सिंह रजक निवासी रन्नौद तथा गूंगा उर्फ प्रताप पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी ककरई थाना बैराढ़ तीन माह के लिए जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है। इसी प्रकार सोनू उर्फ सत्यपाल पुत्र महेश शर्मा निवासी नयागांव पोहरी, पप्पू उर्फ श्योपुरिया पुत्र वंशी लाल रावत, ग्राम भदेरा थाना बैराढ़, अनरथ पुत्र नंदकिशोर लोधी, ग्राम छितीपुर थाना दिनारा थाने की निगरानी में रहने के निर्देश तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment