Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 15, 2023

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुआ एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम

 स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ शहर के नागरिकों ने लिया भाग, कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने किया गीत का शुभारंभ


शिवपुरी-
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे में नए-नए तरीके अपनाकर जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का लगातार सफल प्रयास हो रहा है। 
इसी क्रम में एक शाम मतदाताओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन शनिवार की शाम को हुआ। जिसमें कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा मतदाता जागरूकता गीत का शुभारंभ किया गया।

कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने कहा कि हम शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत हैं और इस हेतु हम लगातार कार्य भी कर रहे हैं और  इस मुहिम में सभी को जोडऩे के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मतदान जागरूकता गायन को लेकर पूरी टीम की तारीफ भी की। इस गीत को एडीएम विवेक रघुवंशी ने लिखा है और जनपद पंचायत करैरा के सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता एवं आकांक्षा गौर ने आवाज दी है। इस गीत के माध्यम से मतदान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया है और मतदान क्यों आवश्यक है यह बताया गया है। 

इस गीत को धुन में सजाया है संगीत संयोजक जुगेश शाक्य ने जो फेमस कंपोजर एवं म्यूजिशियन होकर सुरताल म्यूजिक स्टूडियो के संचालक है। गीत के बोल अति सुंदर होकर कर्णप्रिय भी हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। गायन, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment