शिवपुरी-ग्वाल समाज के लिए समाजसेवा के रूप में सेवानिवृत्त बनवरी लाल यादव(ग्वाल) का आकस्मिक निधन हो गया। वह सीपीडब्ल्यूडी महल शिवपुरी से सेवानिवृत्त होकर अपने घर-परिवार और समाज के लिए सेवारत थे। इसी दौरान उनके निधन से समस्त ग्वाल समाज में शोकी की लहर व्याप्त है। स्व. बनवरी लाल के ज्येष्ठ पुत्र मनोज ग्वालवंशी फौजी, रामबाबू, लखन के द्वारा अंतिम संस्कार की क्रियाविधि पूर्ण की गई। इस अवसर पर निज निवासी लुधावली से ग्वाल समाज मुक्तिधाम कब्रिस्तान के समीप उनकी अंतिम यात्रा पहुंची जहां बड़ी संख्या में ग्वाल बन्धुजनों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही निवास पर पहुंचकर समाजजनों ने स्व. बनवारी लाल यादव के परिजनों बड़े भाई किशन लाल, जीवन लाल, रामप्रसाद, छोटेलाल, बालकिशन, हरिराम,गंगाराम, गेंदा एवं बहादुर यादव सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया और दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। अंतिम संस्कार पश्चात उठावनी का कार्यक्रम सोमवार 16 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे ग्वाल समाज मुक्तिधाम कब्रिस्तान पर किया जाएगा।
शिवपुरी-ग्वाल समाज के लिए समाजसेवा के रूप में सेवानिवृत्त बनवरी लाल यादव(ग्वाल) का आकस्मिक निधन हो गया। वह सीपीडब्ल्यूडी महल शिवपुरी से सेवानिवृत्त होकर अपने घर-परिवार और समाज के लिए सेवारत थे। इसी दौरान उनके निधन से समस्त ग्वाल समाज में शोकी की लहर व्याप्त है। स्व. बनवरी लाल के ज्येष्ठ पुत्र मनोज ग्वालवंशी फौजी, रामबाबू, लखन के द्वारा अंतिम संस्कार की क्रियाविधि पूर्ण की गई। इस अवसर पर निज निवासी लुधावली से ग्वाल समाज मुक्तिधाम कब्रिस्तान के समीप उनकी अंतिम यात्रा पहुंची जहां बड़ी संख्या में ग्वाल बन्धुजनों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही निवास पर पहुंचकर समाजजनों ने स्व. बनवारी लाल यादव के परिजनों बड़े भाई किशन लाल, जीवन लाल, रामप्रसाद, छोटेलाल, बालकिशन, हरिराम,गंगाराम, गेंदा एवं बहादुर यादव सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया और दु:ख की इस घड़ी में ईश्वर से शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। अंतिम संस्कार पश्चात उठावनी का कार्यक्रम सोमवार 16 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे ग्वाल समाज मुक्तिधाम कब्रिस्तान पर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment