Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 20, 2023

खेल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद तो हैं हीं, इसे प्रोफेशन भी बना सकते हैं : एसपी रघुवंश सिंह




67 वी शालेय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

शिवपुरी। शहर के तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज में 16 अक्टूबर से शुरू हुई 19 वर्षीय बालक-बालिका 67 वी शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। मुख्य अतिथि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने विभिन्न संभागों से आए खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ ही नहीं होता, बल्कि इसे प्रोफेशन भी बनाया जा सकता है, हमारे देश ने हाल ही में एशियन गेम्स में 100 से मेडल हासिल कर खेलों की दिशा में मजबूत होते भारत को प्रदर्शित किया है, शिवपुरी में खेल गतिविधियों के लिए बहुत शानदार व्यवस्थाएं हैं जिसका युवाओं और बच्चों को भरसक लाभ उठाना चाहिए। 

बीईओ मनोज निगम ने स्वागत भाषण के साथ प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्षता कर रहे जिला खेल अधिकारी के.के. खरे ने भी खिलाडियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह तोमर, गिरीश मिश्रा व हेमलता चौधरी ने किया। इस दौरान अतिथियों ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे ग्वालियर, उपविजेता जनजातीय विकास संभाग व तृतीय स्थान पर रहे भोपाल संभाग की टीम को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए।

इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता जनजातीय विकास संभाग, उपविजेता जबलपुर व तृतीय स्थान पर रहे ग्वालियर संभाग की बालिकाओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान भोपाल से नियुक्त ऑब्जर्वर दिनेश बंसल, सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर, प्राचार्य आरपी जाटव, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, फिजीकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना, बृजेश शर्मा सहित प्रचार-प्रसार समिति के भगवती प्रसाद शर्मा, नीरज सरैया आदि मौजूद थे।

छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
समापन समारोह के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में विभिन्न गीतों के संयोजन पर रंगारंग प्रस्तुति दी जिसे अतिथियों व खिलाडियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। अंत में मुख्य अतिथि एसपी भदौरिया ने प्रतियोगिता का ध्वज उतारकर सौंपा और प्रतियोगिता के समापन की विधिवत घोषणा की।

समिति सदस्यों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पाँच दिन तक प्रतियोगिता के व्यवस्थित और सफल आयोजन को लेकर दिन-रात मुस्तैद रहने वाले समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से नेशनल रैफरी यादवेन्द्र चौधरी, शिवनाथ सिंह वैश्य, शाहिन शेख, बृजमोहन जाट, राजीव श्रीवास्तव, विनय रावत, दीपक मांझी, रामसेवक राठौर, रिजवाना खान, अजय बाथम, सदाशिव भार्गव, बसंत शर्मा, ओपी शर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, मनोज गुप्ता, विवेकवर्धन शर्मा, घनश्याम, जयेश फडनीस, राघवेन्द्र, ख्याति रावत, प्रेमसिंह, संस्कार मिश्रा, प्रचार-प्रसार समिति के अंगद सिंह तोमर, भगवती प्रसाद शर्मा व नीरज सरैया सहित विभिन्न संभागों के कोच व मैनेजर को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment